sidebar advertisement

‘सुनहरे सिक्किम, समृद्ध सिक्किम’ के दृष्टिकोण को साकार करने में करें सहयोग : Samdup Lepcha

गंगटोक । अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोध दिवस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा मंत्री Samdup Lepcha की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित कर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे को खत्म करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी। इस अवसर पर समाज कल्याण सचिव श्रीमती सारिका प्रधान के अलावा चुवाटार नशा चिकित्सा केंद्र के वरिष्ठ सलाहकार डॉ सतीश रसाइली, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कल्याण अधिकारी एवं सभी जिलों के जिला अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

इस दौरान, मंत्री सामदुप लेप्चा ने राज्य के भीतर मादक पदार्थों के सेवन के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने में समाज कल्याण विभाग के महत्व पर जोर देते हुए विभाग से मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के ‘सुनहरे सिक्किम, समृद्ध सिक्किम’ के दृष्टिकोण को साकार करने हेतु सहयोग का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने मादक पदार्थों की रोकथाम तथा इसकी लत से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता करने में परिवार और माता-पिता के मार्गदर्शन की भी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त, उन्होंने सरकारी कर्मचारियों, विशेष रूप से विभाग के कर्मचारियों को सतर्क रहने और मादक पदार्थों की लत का शिकार होने से बचने के लिए प्रेरित किया।

वहीं, डॉ सतीश रसाइली ने ‘मादक पदार्थों के दुरुपयोग और इसके प्रभावों को समझना’ विषय पर अपने मुख्य भाषण में इस समस्या से जुड़ी जटिलताओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मादक पदार्थों के उपयोग में बदलते रुझानों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी मादक पदार्थों की घुसपैठ के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने मादक पदार्थों के सेवन से प्रभावित लोगों और 8-10 वर्ष के बच्चों को लक्षित करके जागरुकता कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया।

इससे पहले, समाज कल्याण सचिव श्रीमती सारिका प्रधान के स्वागत भाषण से शुरू हुए उञ्चत कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की एक उल्लेखनीय विशेषता क्यूआर कोड प्रतिज्ञा प्रणाली की शुरुआत थी, जिसमें उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ क्यूआर कोड स्कैन कर प्रतिज्ञा लेने के लिए आमंत्रित किया गया था।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics