स्कूलों के लिए निरंतर प्राथमिक नेत्र देखभाल सेवा की हुई शुरुआत

पाकिम : यूनिवर्सल आई हेल्थ प्रोग्राम के अंतर्गत ‘उज्ज्वलो परियोजना’ के माध्यम से सिलीगुड़ी ग्रेटर लॉयन्स आई हॉस्पिटल ने राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि बाधा नियंत्रण कार्यक्रम (एनपीसीबीवीआई), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सिक्किम सरकार तथा पाकिम जिला शिक्षा विभाग के सहयोग से पाकिम जिले के स्कूलों के लिए निरंतर प्राथमिक नेत्र देखभाल सेवा एवं स्कूल गोद लेने की पहल शुरू की है।

इसी कड़ी में आज पाकिम के सामुदायिक भवन में स्कूल गोद लेने का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पाकिम जिला की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम के तहत जिले के 105 स्कूलों को गोद लिया गया है ताकि स्कूली बच्चों को सतत एवं स्थायी नेत्र देखभाल सेवाएं मिल सकें। ये सेवाएं रोंगली, रंगपो और पाकिम में स्थापित तीन दृष्टि केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाएंगी।

मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा प्रधान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्रों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की समय पर पहचान एवं समाधान संभव हो सकेगा। उन्होंने जिले के सभी स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा आयोजनकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय अंधत्व एवं दृष्टि बाधा नियंत्रण कार्यक्रम की राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता प्रधान ने बताया कि यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा सिलीगुड़ी ग्रेटर लॉयन्स आई हॉस्पिटल के समन्वय से संचालित की जा रही है। उन्होंने एनपीसीबी एवं वीआई के बारे में भी जानकारी साझा की।

शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री भक्ति प्रसाद शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सभी स्कूलों में आवश्यक हैं और विभाग इस पहल को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग देगा। कार्यक्रम प्रबंधक श्री सुमन दत्ता ने बताया कि अब तक पाकिम जिले के 42 सरकारी स्कूलों के 6,607 छात्रों की नेत्र जांच की जा चुकी है। यह अभियान प्रतिवर्ष जारी रहेगा और सभी स्कूलों से सहयोग की अपेक्षा की गई। इस अवसर पर एक प्रस्तुति एवं संवाद सत्र भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पाकिम जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मदन मणि ढकाल, सिलीगुड़ी ग्रेटर लॉयन्स आई हॉस्पिटल के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics