गेजिंग, 31 अक्टूबर । राज्य में साग-सब्जी की कीमत में अचानक वृद्धि से लोग परेशान हैं। उनके रसोई का बजट बिगड़ रहा है। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में अचानक सब्ज्यिों, विशेष रूप से प्याज की कीमत बढ़ने से इसका प्रभाव सिक्किम में भी दिखने लगा है।
सिलीगुड़ी में पिछले सप्ताह तक प्याज की कीमत स्थिर थी लेकिन अब यह अचानक बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। पिछले सप्ताह तक इसकी कीमत 35 से 40 रुपये प्रति किलो थी। सिक्किम में इस समय प्याज 70 से 80 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। पहाड़ पर इस समय सफेद और लाल प्याज बिक रही है। बताया जाता है कि इस बार उपज अच्छी नहीं होने के कारण इसकी कीमत बढ़ी। इधर पश्चिम और दक्षिण सिक्किम की नामची मंडी में प्याज 80 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है। इसी प्रकार गेजिंग में भी प्याज 70 से 80 रुपये की दर पर बिक रही है। पता चला है कि आगामी दिनों में प्याज की कीमत और बढ़ सकती है। व्यपारियों का अनुमान है कि प्याज की कीमत 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी की मंडियों से साग-सब्जियां पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के साथ ही नेपाल और भूटान में भी भेजी जाती है। प्याज की नई फसल में देरी से प्याज की कीमत बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर, सिक्किम में हाल में आई बाढ़ के बार विभिन्न रास्तों के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कीमतों में इजाफा हुई है।
#anugamini #Sikkim
No Comments: