पाकिम । आम चुनाव में पोस्टल बैलट डालने के लिए आज डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुविधा केंद्र-1 और रूर्बन सामुदायिक परिसर में सुविधा केंद्र-2 की स्थापना की गई है। जिले में कल से डाक मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिकलिंग सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थित सुविधा केंद्र-1 खास कर श्रेणी-1 के मतदान कर्मियों के लिए है। यह केंद्र 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चालू रहेगा, जहां पात्र मतदाता डाक मतपत्रों द्वारा अपना वोट डाल सकेंगे। वहीं, रूर्बन सामुदायिक परिसर में स्थित सुविधा केंद्र-2 श्रेणी-2 से श्रेणी-4 तक के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों के लिए है। श्रेणी 2 में जिला पुलिस कर्मी शामिल हैं, जिन्हें 9-10 अप्रैल तक मतदान का अवसर मिलेगा। इसी तरह, श्रेणी 3 और श्रेणी 4, जिनमें क्रमश: विभिन्न चुनावी कार्यों एवं आवश्यक सेवा में शामिल अधिकारी हैं, 11 से 12 और 13 से 14 अप्रैल तक मतदान कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि ये सुविधा केंद्र चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की विभिन्न अनुसूचियों और जिम्मेदारियों को समायोजित कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सहायता और संसाधन प्रदान करने के लिए स्थापित किए गए हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: