हमारी सरकार में सांप्रदायिक सद्भावना हुई मजबूत : CM Golay

गंगटोक । गंगटोक जिलान्तर्गत तुमिन लिंगी के 156 परिवारों ने आज सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) छोड़कर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी (SKM) का दामन थाम लिया। जिले के अदमपुल में आज एसकेएम की विधानसभास्तरीय सभा के दौरान पार्टी अध्यक्ष सह निवर्तमान मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay), लोकसभा उम्‍मीदवार इंद्र हांग सुब्बा और क्षेत्र से पार्टी के विधानसभा उम्मीदवार सामदुप छिरिंग भूटिया की उपस्थिति में इन परिवारों ने एसकेएम की सदस्यता ली। एसकेएम पार्टी में शामिल होने वालों में से अधिकांश निवर्तमान विधायक उगेन टी ग्याछो के समर्थक बताए जाते हैं, जो पहले एसडीएफ से विधायक बनने के बाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

इस सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री Golay ने कहा कि एसकेएम पार्टी की सरकार विभिन्न विपरीत परिस्थितियों का सामना कर रही है, लेकिन पिछले पांच वर्षों में उसने ऐसे काम किये हैं जो पिछले पच्चीस वर्षों में नहीं किये गये थे। इसके तहत उन्होंने वर्षों से अस्थायी रूप से काम कर रहे लगभग 30 हजार कर्मचारियों के स्थायीकरण, हजारों युवाओं को नौकरियां देने आदि का उदाहरण दिया। मुख्यमंत्री Golay ने आगे कहा कि दूसरी बार सरकार में आने के बाद वह बाहर गए युवाओं को रोजगार देने और हर घर में कम से कम एक सरकारी नौकरी देने की सरकार की योजना को सफल बनाएंगे।

वहीं, राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे में वृद्धि को एसकेएम के पहले कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों में से एक बताते हुए मुख्यमंत्री Golay ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान सांप्रदायिक सद्भावना मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा, हम सभी जातियों को एक माला में पिरोने में सफल हुए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री Golay ने आज क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र से विधानसभा उक्वमीदवार सामदुप छिरिंग भूटिया और लोकसभा उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा को इस वादे के साथ वोट देने के लिए कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में जितना किया है, उससे दोगुना काम करेंगे। कार्यक्रम को सामदुप छिरिंग भूटिया और इंद्र हांग सुब्बा ने भी संबोधित किया।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics