sidebar advertisement

चुनाव के समय हवा मिठाई बांट रहे हैं सीएम : कृष्णा खरेल

गंगटोक । SDF पार्टी ने कहा है कि SKM पार्टी के 12वें स्थापना दिवस पर आई भीड़ से पार्टी को ऐसा भ्रम हो गया है कि एसकेएम पार्टी की ओर से लोगों को बार-बार दी जा रही हवा मिठाई से लोग भ्रमित होकर उनका समर्थन कर रहे हैं। उन्‍हें विश्‍वास है कि झूठ और धमकी देकर बुलाई गई भीड़ की मदद से वे 2024 की चुनावी वैतरणी पार कर सकते हैं। ये बातें एसडीएफ के प्रचार प्रसार उपाध्‍यक्ष कृष्‍णा खरेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है।

खरेल ने कहा कि बजट का व्यापक दुरुपयोग, सरकारी संपत्तियों की बिक्री, प्रशासन में पक्षपात, जानलेवा हिंसा का शासन, कानून और व्यवस्था का उल्लंघन, सिक्किम के लोगों के सिर पर अत्यधिक ऋण का बोझ, सिक्किम के अधिकारों और पहचान का बाहरी शक्तियों को हस्तांतरण, सिक्किम को मिले विशेष संवैधानिक अधिकारों का खात्मा, इक्विटी शेयर और औद्योगिक सामान बेचने आदि जैसी सिक्किम विरोधी गतिविधियां कर लोगों को जबरन जमा कर अपना पाखंडी चेहरा छुपाने की एसकेएम की साजिश का जवाब 2024 में जनता मतपत्र और वोटिंग मशीन के माध्‍यम से देगी। रैली के लिए एसकेएम पार्टी ने क्या और कितना अभ्यास किया, यह जगजाहिर है। भीड़ जुटाकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना कोई ऐसी बात नहीं है जिसे लोकतंत्र हमेशा के लिए पचा सके।

उन्‍होंने कहा कि याद रखें, आशा, आंगनवाड़ी, तदर्थ एमआर, ओएफओजे कर्मचारी, मनरेगा कार्यकर्ता और अन्य सरकारी कर्मचारियों को धमकी दी गई कि इनमें से 80 प्रतिशत की नौकरी समाप्‍त कर दी गई। शेष 10 प्रतिशत लोग राज्य के बाहर से जुटाए गए और बचे 10 प्रतिशत को रियायतों का लालच दिखाकर आने को मजबूर किया। यह पराजित मानसिकता का परिचायक है। नकली चरित्र वाली एसकेएम पार्टी आज तक सिक्किम की जनता को सिर्फ धोखा देने, गुमराह करने और भ्रमित करने का ही काम कर रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने लोगों के बीच डर, धमकी, लालच और दहशत पैदा कर भीड़ इकट्ठा की है। यही उनका राजनीतिक आदर्श भी है।

उन्‍होंने कहा कि एसडीएफ सुझाव देना चाहेगी कि एसकेएम, जो अराजक और अविवेकी है और भीड़ और लोगों के बीच अंतर नहीं कर सकती है, को अपनी जमीनी स्तर की राजनीति को समझना चाहिए और डींग हांकरने का काम बंद कर देना चाहिए।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics