sidebar advertisement

स्वच्छता पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

संजय अग्रवाल
रंगपो, 16 सितम्बर । भारतीय स्वच्छता लीग 2.0, स्वच्छता ही सेवा और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से देश भर में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आज से एक पखवाड़े भर का स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है।

पाकिम जिले के पश्चिम पांडम निर्वाचन क्षेत्र के तहत रंगपो नगर पंचायत ने भी स्वच्छता और सौंदर्यीकरण अभियान के साथ माइनिंग से इस स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की। आरएनपी अध्यक्ष श्री संजीव कुमार खाती, पार्षद श्रीमती संजू मंगर, श्रीमती लारिश्ना तमांग, एमईओ रंगपो श्री सुरेन कुमार तमांग, एसबीएम नोडल अधिकारी श्रीमती नीलम प्रधान, आईएसएल -2 कैप्टन श्री राजेन गुरुंग, एसबीएम-2 के ब्रांड एंबेसडर श्री संजय अग्रवाल, रंगपो नगर पंचायत के अन्य अधिकारी, विभिन्न संघ-संस्था के प्रतिनिधि और सदस्य और स्थानीय निवासियों ने स्वच्छता अभियान के पहले दिन के कार्यक्रम में भाग लिया।

एसबीएम की नोडल अधिकारी श्रीमती नीलम प्रधान ने इस संवाददाता से बात करते हुए कहा कि ‘इंडियन स्वच्छता लीग’ स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के तहत कचरा मुक्त शहर बनाने की दिशा में युवाओं के नेतृत्व में भारत की पहली अंतर-शहर प्रतियोगिता है। 2022 में, देश भर में 5,00,000 से अधिक युवा छात्र, नागरिक स्वयंसेवक, युवा नेता और सेलिब्रिटी आइकन आईएसएल के पहले संस्करण में शामिल हुए थे तो अपने शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाने में योगदान दिया था।

रंगपो नगर पंचायत ने भी इस अभियान में भाग लेते हुए आज से कार्यक्रम की शुरुआत दीवार पेंटिंग, स्वच्छता अभियान और सौंदर्यीकरण के साथ की। इंटर स्कूल पेंटिंग और ड्राइंग प्रतियोगिता, एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध पर जागरुकता, सोरेस पृथक्करण, क्षेत्र के सभी संघों को शामिल करके स्वच्छता अभियान, सफ़ाईमित्र शिविर, सहायकों को अभिनंदन के साथ 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर समाप्त होने वाले इस 15 दिवसीय कार्यक्रम में स्वच्छता पखवाड़ा की टीम, आरआरआर केंद्रों में एकत्रित वस्तुओं का वितरण और कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं। आरएनपी अध्यक्ष श्री संजीव कुमार खाती ने रंगपो रॉकर्स और रंगपो के नागरिकों से विशेष रूप से इस अभियान में सहयोग के लिए अपिल की।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics