रिनचेनपोंग : मुख्यमंत्री के “स्वच्छ भावना, स्वच्छ विचार” विजन के अनुरूप सोरेंग जिला शहरी विकास विभाग द्वारा रिनचेनपोंग बाजार में एक स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। शहरी सफाई और बाजार को स्वच्छ बनाए रखने पर केंद्रित इस कार्यक्रम का संचालन बाजार अधिकारी श्रीमती मैरीगोल्ड लुकसम की देखरेख में किया गया।
इसमें क्षेत्रीय विधायक सह राज्य के सड़क व पुल सलाहकार एरंग तेनजिंग लेप्चा के साथ तादोंग रिनचेनपोंग पंचायत अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद शर्मा, वार्ड पंचायत हेसल दोरजी भूटिया, टैक्सी ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष सांता तमांग और वरिष्ठ सलाहकार अशोक गौतम एवं अन्य शामिल हुए।
कार्यक्रम में रिनचेनपोंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी, कलुक थाने के एसएचओ, कालुक-रिनचेनपोंग बीडीओ और जोरथांग सर्कल ऑफिस के दादुल भूटिया के साथ-साथ कई व्यवसायियों एवं आम लोगों ने भी भाग लिया।
इस दौरान, वक्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों की स्थिरता सुनिश्चित करने में कचरा प्रबंधन, नियमित सफाई अभियान और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। वहीं, इसमें बाजार की सफाई, टैक्सी स्टैंड के कचरे के निपटान और सार्वजनिक शौचालय के रखरखाव से संबंधित चिंताओं को उजागर करते हुए सरकारी एजेंसियों और स्थानीय हितधारकों के बीच सहयोगी प्रयासों की आवश्यकता बतायी गयी।
#anugamini #sikkim
No Comments: