गंगटोक । आज पश्चिम सिक्किम में सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) ने मानेबुंग देंताम के तहत नागरिक जागृति कार्यक्रम के तीसरे दिन की शुरुआत सुबह 8 बजे पेलिंग से की गई। यह जानकारी सिटीजन एक्शन पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश पराजुली ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सिटीजन एक्शन पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार श्री गणेश राई का जोरदार स्वागत किया गया। बंगतेन में पहली चर्चा मणिकुमार बस्नेत के घर पर की गई। दूसरी चर्चा लिचिंग में श्री केदार छेत्री के घर पर आयोजित की गई। उसके बाद, श्री प्रेमकुमारराई के घर पर एक नागरिक बैठक आयोजित की गई। इसी तरह, श्री टीटी लेप्चा के घर पर एक नागरिक बैठक आयोजित की गई।
इसी प्रकार, गंगटोक जिले के मार्तम रुम्तेक समूह की समूह स्तरीय बैठक आज फ्रंटल काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेंद्र अधिकारी की अध्यक्षता में रानीपुल में श्री कर्मा छिरिंग भूटिया (उपाध्यक्ष) के आवास पर आयोजित की गई। परिषद के प्रचार सचिव श्री राजेन घिमिरे और मार्तम रुम्तेक के अन्य सामुदायिक परिषद के पदाधिकारियों ने समुदाय की गतिविधियों और भविष्य के कार्यक्रमों पर गहराई से विचार किया। आज की बैठक में, मार्तम रुम्तेक के आठ युवा पार्टी में शामिल हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: