मंगन : सिक्किम सरकार के खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा खेलो इंडिया सेंटर मांगशिला के सहयोग से आज इंस्पायरिंग वूमेन थ्रू एक्शन (अस्मिता) सिटी लीग बॉक्सिंग की शुरुआत हुई। दो दिनों तक चलने वाले इस खेल कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में खेलों को बढ़ावा देना, उनकी भागीदारी बढ़ाना और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक प्रदर्शन प्रदान करना है।
इसके उद्घाटन सत्र में सिक्किम राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष चुंग किपु लेप्चा मुख्य अतिथि थीं। उनके साथ मांगशिला टिबुक प्रादेशिक क्षेत्र की जिला पंचायत अमृता लिंबू, मांगशिला टिबुक जीपीयू अध्यक्ष मंगल माया लिंबू, पंचायत उपाध्यक्ष दिलमन लिंबू, पंचायत सदस्य, मंगन जिला खेल व युवा मामलों के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी इसमें शिरकत की।
इस अवसर पर चुंग किपु लेप्चा ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे मांगशिला में एक खेल अनुशासन के रूप में मुक्केबाजी की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि अनुशासन के साथ खेल व्यक्तियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेंगे। उन्होंने खेलों में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए इस तरह की पहल करने के लिए खेलो इंडिया और खेल और युवा मामलों के विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
वहीं, जिला खेल व युवा मामलों की संयुक्त निदेशक जनीम लेप्चा ने युवा एवं महत्वाकांक्षी महिला मुक्केबाजों के लिए अवसर प्रदान करने में विभाग की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने खिलाडि़यों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य के आयोजनों में और अधिक जुड़ाव के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों द्वारा विजेताओं और प्रतिभागियों को पदक और प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।
#anugamini #sikkim
No Comments: