सोरेंग : केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर राज्य खेल व युवा मामलों के विभाग द्वारा आज स्थानीय जौतार स्टेडियम के खेलो इंडिया सेंटर, इंडोर जिम्नेजियम हॉल में ‘महिलाओं को प्रेरित कर खेल जगत में उपलब्धियां हासिल करना (अस्मिता)’ सिटी लीग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आधिकारिक उद्घाटन हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एडीसी-1 डीआर बिष्ट ने अस्मिता के विजन पर जोर देते हुए एथलीटों को उत्कृष्टता हासिल करने और राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों जैसे प्रमुख प्लेटफार्मों में भारत का प्रतिनिधित्व करने की आकांक्षा रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस पहल की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
वहीं, जिला खेल व युवा मामलों की उप निदेशक मामिता गुरुंग ने भी अपने स्वागत में अस्मिता के लक्ष्यों पर विस्तार से बताते हुए खेलों में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने, प्रतिस्पर्धी मंचों पर उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाने और उच्च स्तरीय टूर्नामेंटों में प्रदर्शन प्रदान करने के अपने मिशन पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के तौर पर पंचायत अध्यक्ष दीना सुब्बा के साथ जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष लोबजांग तमांग, डीएफओ-टी छितेन ताशी लेप्चा और कार्यकारी सदस्य नवराज शर्मा के अलावा खेल विभाग के अधिकारी, प्रतिनिधि और अन्य मौजूद थे। प्रतियोगिता में सोरेंग और गेजिंग जिला बैडमिंटन संघों की कुल 16 टीमों ने भाग लिया।
#anugamini #sikkim
No Comments: