गेजिंग, 23 सितम्बर । गेजिंग बर्मेक समष्टि अंतर्गत लेगसेप बलुवाखानी खेल मैदान में आयोजित 154वीं गांधी जयंती ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन का खेल शनिवार को संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चालक बोर्ड के अध्यक्ष सोनम अन्डुप भूटिया मौजूद रहे, वहीं उनके साथ उपाध्यक्ष एमएल लेप्चा, बोर्ड के केंद्रीय समिति सदस्य लक्ष्मण छेत्री, कृष्ण लाल शर्मा सहित विभिन्न संगठन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की भी उपस्थिति रही। 20 सितंबर को शुरू हुए इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन विशेष तौर पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है। चालक बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि लेगसेप के युवाओं द्वारा इस वर्ष न केवल खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए, बल्कि योग्य खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें महत्व देने के लिए इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
आयोजन समिति ने कहा है कि गांधी जयंती के अवसर पर खेले जाने वाले फाइनल फुटबॉल मैच में विजेता टीम को डेढ़ लाख रुपये नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम को एक लाख रुपये के साथ ट्रॉफी दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में कुल 28 टीमों ने हिस्सा लिया है। इस प्रकार महिला वर्ग में भी फुटबॉल मैच संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि महिला विजेता टीम को 50 हजार और उपविजेता टीम को 30 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। महिला वर्ग में कुल पांच टीमों ने भाग लिया है। इसका भी फाइनल मैच एक अक्टूबर को होगा।
इस खेल प्रतियोगिता में उपस्थित मुख्य अतिथि चालक मंडल अध्यक्ष सेनम अंगडुप भूटिया ने अपने भाषण के दौरान आयोजन समिति के युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के आने के बाद ही खेल के क्षेत्र में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार ने खेल के मैदान को विकसित करने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उपेक्षित रहे खिलाड़ियों को भी जगह देने का काम किया है। आज तीन खेल टीमों के बीच मैच खेले गये। पहला मैच चिंगथांग मिलन समाज और याक एफसी के बीच था, जिसमें मिलन समाज चिंगथांग अगले चरण में पहुंच गया है। लिंगचैम एफसी और स्पार्टन बॉयज के बीच दूसरे मैच में लिंगचैम ने प्रतिद्वंद्वी टीम को हरा दिया और अगले चरण में प्रवेश किया। इस तरह तीसरा मैच व्हाइट डेविल और यूनाइटेड बॉयज के बीच भिड़ंत हुई।
No Comments: