गंगटोक, 14 अक्टूबर । सिक्किम के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने आज राहत व बचाव एवं पुनर्बहाली कार्यों की समीक्षा हेतु आपदा प्रभावित मंगन, गंगटोक, पाकिम और नामची जिलों के जिला कलेक्टरों के साथ एक बैठक की। इस दौरान उन्होंने स्थिति का आकलन एवं प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा करते हुए आगे की कार्रवाई पर चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य शिक्षा सचिव आर तेलंग, ग्रामीण विकास आयुक्त सह सचिव डी आनंदन, राहत आयुक्त सह भू-राजस्व एवं आपदा प्रबंधन सचिव अनिल राज राई, योजना व विकास सचिव रिनजिंग छेवांग भूटिया, विशेष वित्त सचिव रागुल के अलावा नामची डीसी भरणी कुमार, गंगटोक डीसी तुषार निखारे, पाकिम डीसी ताशी चोफेल और मंगन डीसी हेम कुमार छेत्री उपस्थित थे।
इस दौरान जिलाधिकारियों ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे उपायों से मुख्य सचिव को अवगत कराया और कुछ मुद्दों पर उनके तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता जतायी। साथ ही इसमें आपदा से विस्थापित और वर्तमान में राहत शिविरों में रह रहे लोगों के पुनर्वास पर विस्तार से चर्चा की गई। इस संबंध में तत्काल राहत हेतु कदम उठाने के साथ-साथ घरों के पुनर्निर्माण, दुकानों की मरम्मत और अन्य बुनियादी ढांचे के संबंध में दीर्घकालिक बहाली रणनीति को औपचारिक रूप दिया गया।
No Comments: