sidebar advertisement

मुख्य सचिव पाठक ने थाईलैंड के राजदूत के साथ की बैठक

गंगटोक, 12 सितम्बर । सिक्किम के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने आज सुबह ताशीलिंग सचिवालय में भारत में थाईलैंड की राजदूत पट्टारत होंगटोंग और दूतावास के अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। यह थाई प्रतिनिधिदल 9 से 13 सितंबर तक सिक्किम के पांच दिवसीय दौरे पर है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव पाठक ने दोनों क्षेत्रों के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बेहतर बनाने हेतु आपसी सहयोग और व्यवहार्य रणनीति विकसित करने की आवश्यकता पर बात की। उन्होंने कहा कि धर्म, संस्कृति, भोजन आदि के मामले में सिक्किम और थाईलैंड में काफी समानताएं हैं, इसलिए दोनों सरकारों को आपसी आर्थिक लाभ के लिए मजबूत संबंधों की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए। वहीं, उन्होंने जैविक खेती में सिक्किम की क्षमता प्रकाश डालते हुए दक्षिण एशियाई देशों से अधिक अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने हेतु बौद्ध धर्म सर्किट के विकास का सुझाव दिया। इसके अलावा, उन्होंने खाद्य प्रसंस्करण, चेरी पेपर चिली विपणन, हस्तशिल्प एवं हथकरघा क्षेत्र, एडवेंचर एवं अन्य पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में थाई सरकार के लिए भविष्य में निवेश संभावनाएं होने की बात कही।

वहीं, थाईलैंड की राजदूत पट्टारत होंगटोंग ने आतिथ्य और उत्कृष्ट व्यवस्था हेतु सिक्किम सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां के प्रभावी प्रबंधन ने उन्हें कम समय में ही सिक्किम के कुछ प्रमुख क्षेत्रों के बारे में काफी जानकारियां मुहैया हुईं हैं। उन्होंने इसमें और वृद्धि की उम्मीद जताई। सुश्री होंगटोंग ने भी दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक समानताओं पर चर्चा करते हुए आपसी व्यापार-वाणिज्य में घनिष्ठ सहयोग की संभावनाएं तलाशने की आवश्यकता को रेखांकित किया। ऐसे में उन्होंने सिक्किम सरकार द्वारा थाई सरकार के समक्ष एक आधिकारिक प्रस्ताव रखने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि इन प्रस्तावों को आगे की कार्रवाई के लिए थाईलैंड अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी को भेजा जा सकता है। इसके अलावा, थाई एजेंसियों और थाई लोगों के बीच सिक्किम पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सिक्किमी प्रतिनिधिमंडल थाई दूतावास द्वारा आयोजित क्रॉस कल्चरल प्रोग्राम और त्योहारों में भाग ले सकता है।

आज की उक्त बैठक में कोलकाता में थाईलैंड की महावाणिज्यदूत अचरपन यवप्रवास, परामर्शदाता मंत्री (वाणिज्य) सैथोंग सोइफेट, नई दिल्ली स्थित थाई ट्रेड सेंटर के निदेशक, नई दिल्ली स्थित रॉयल थाई दूतावास, कोलकाता स्थित रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास, और थाई विदेश मंत्रालय के अन्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए। वहीं सिक्किम सरकार के प्रतिनिधित्व में पर्यटन व नागरिक उड्डयन, कृषि, बागवानी व पशुपालन विभाग, कौशल विकास और वाणिज्य व उद्योग विभागों के अधिकारी शामिल थे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics