गंगटोक, 16 सितम्बर । दलाई लामा की प्रस्तावित सिक्किम यात्रा के संबंध में आज राज्य के मुख्य सचिव वीबी पाठक ने स्थानीय ताशीलिंग सचिवालय में एक बैठक की। इसमें आगामी 11 अक्टूबर को पालजोर स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में भक्तों एवं श्रद्धालुओं की भागीदारी एवं उनकी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। गौरतलब है कि दलाई लामा 10-14 अक्टूबर तक सिक्किम भ्रमण पर रहेंगे।
आज की बैठक में मुख्य सचिव ने दलाई लामा की सिक्किम यात्रा को सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इसे निर्बाध और जीवंत बनाने हेतु सम्मिलित प्रतिबद्धता का आग्रह किया। इस दौरान, दलाई लामा की राज्य यात्रा के दौरान साजो-सामान और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने इस यात्रा एवं पालजोर स्टेडियम में प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी उपस्थित लोगों की सुरक्षा और संतुष्टि सुनिश्चित करने हेतु सुचारू समन्वय, सावधानीपूर्वक योजना और कड़े सुरक्षा उपायों पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने संबंधित सरकारी एजेंसियों और विभागों के बीच समन्वित प्रयासों का आग्रह किया।
वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में भीड़ नियंत्रण उपायों, बैरिकेडिंग और यातायात प्रबंधन सहित सुरक्षा तंत्र की भी गहन समीक्षा की गई। ऐसे में संबंधित विभागों को सुरक्षा व्यवस्था में दलाई लामा के साथ गणमान्य लोगों एवं भक्तों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, किसी भी चिकित्सा आवश्यकता को पूरा करने के लिए एम्बुलेंस और अन्य चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था पहले से ही करने पर जोर दिया गया।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव, प्रशासनिक सुधार आयोग अध्यक्ष, डीआइजी, गंगटोक एसपी एवं डीसी के साथ बीएसएनएल महाप्रबंधक, गंगटोक के तिब्बती सेटलमेंट ऑफिसर और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बताया गया कि इस यात्रा से संबंधित मुद्दे पर अगली बैठक अगले सप्ताह बुलाई जाएगी।
No Comments: