गंगटोक, 18 सितम्बर । दलाई लामा की आगामी 10 से 15 अक्टूबर तक की प्रस्तावित सिक्किम यात्रा को लेकर स्थानीय ताशीलिंग सचिवालय में आज मुख्य सचिव वीबी पाठक की अध्यक्षता में एक फॉलोअप बैठक हुई। इसमें दलाई लामा की यात्रा के संभावित कार्यक्रमों और जमीनी तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस बैठक में राज्य के अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव ए. सुधाकर राव, गंगटोक एसपी तेनजिंग लोडेन लेप्चा, डीआइजी (विशेष शाखा) प्रताप प्रधान, योजना सचिव रिनजिंग छेवांग भूटिया, गृह सचिव श्रीमती ताशी चोचो, आईपीआर सचिव कर्मा डी युत्सो, परिवहन सचिव राज यादव, आईटी सचिव योगेन्द्र शर्मा, धार्मिक विभाग की विशेष सचिव श्रीमती किंचो डोमा लेप्चा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान, सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों ने मुख्य सचिव को भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल और मीडिया व संचार हेतु कार्य योजनाएं सुव्यवस्थित करने के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा, दलाई लामा की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा हेतु आगामी दिनों में एक और बैठक करने का निर्णय लिया गया।
No Comments: