sidebar advertisement

मुख्‍यमंत्री की धर्मपत्‍नी व नामची सिंगीथांग की विधायक ने दिया इस्‍तीफा

गंगटोक । दक्षिण के नामची सिंगीथांग से नवनिर्वाचित एसकेएम विधायक तथा मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) की धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णा कुमारी राई ने शपथ लेने के एक दिन बाद ही आज अपना इस्तीफा दे दिया है।

श्रीमती राई ने पहली बार चुनाव लड़ा था और 7907 वोट हासिल करते हुए 5302 मतों के अंतर से महत्वपूर्ण जीत हासिल की। उनकी जीत का अंतर 71.60 प्रतिशत रहा, जो चुनाव में दूसरा सबसे बड़ा अंतर रहा। वहीं, सीएम गोले ने सोरेंग च्‍याखुंग निर्वाचन क्षेत्र में 72.18 प्रतिशत वोट हासिल किए।

राई ने गुरुवार को विधानसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एमएन शेरपा को अपना इस्तीफा सौंप दिया। ऐसे में नामची सिंगीथांग निर्वाचन क्षेत्र अब फिर से खाली हो गया है, जिससे विधायक सीट को भरने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। उनके इस अचानक इस्तीफे के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि, उनके इस्तीफे को लेकर एक दस्तावेज वायरल हो गया है, जिससे अटकलों का बाजार गर्म है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) अपने समकक्ष पेमा खांडू के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में हैं।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics