गंगटोक । सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) ने कहा कि मुख्यमंत्री का बयान आधारहीन और जनता को गुमराह करने की मंशा से दिया गया है। मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने 16 सितंबर को राजधानी गंगटोक के चिंतन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में सिटीजन एक्शन पार्टी के नाम पर व्यंग्य किया, लेकिन उन्हें फलां-फलां प्रतिशत वोट और यह कहकर लोकतंत्र के सिद्धांतों का अपमान नहीं करना चाहिए।
मुख्यमंत्री के बयान पर सिटीजन एक्शन पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस संबंध में सिटीजन एक्शन पार्टी के प्रवक्ता पोबिन हांग सुब्बा ने कहा है कि मुख्यमंत्री का बयान आधारहीन और लोगों को गुमराह करने की मंशा से दिया गया है। सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम इसका कड़ा विरोध करती है। किसी चुनाव में वोट प्रतिशत किसी पार्टी के महत्व या वैधता को नहीं माप सकता। सच्चाई यह है कि 2024 में सिक्किम के 42 प्रतिशत नागरिकों ने विपक्षी पार्टी को वोट दिया। लोकतंत्र में हर पार्टी को अपने सवाल उठाने और लोगों के लिए बोलने का अधिकार है। हमारा उद्देश्य हमेशा लोगों के अधिकारों की रक्षा करना है और कर वृद्धि, कर्मचारियों के वेतन और स्थानांतरण जैसे गंभीर मुद्दों पर सरकार को जवाबदेह बनाना हमारा कर्तव्य है।
श्री सुब्बा ने कहा कि सितम्बर माह में शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जाना चाहिए था, जिस पर मुख्यमंत्री को विचार करना चाहिए। लेकिन आप विपक्ष को धमकी देने के बजाय, क्या कर सकते हैं? हम अनुरोध करते हैं कि सिक्किम को यह देखना चाहिए कि वह आज कहां जा रहा है, लोग सब कुछ जानते हैं। मुख्यमंत्री की ऐसी अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों ने सरकार की कमजोर मानसिकता और चरित्र को उजागर कर दिया है जो आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती। हम लोगों की आवाज को नजरअंदाज नहीं करेंगे और सिटीजन एक्शन पार्टी हमेशा सच्चाई और न्याय के लिए लड़ती रहेगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: