मुख्यमंत्री जन सहयोग अभियान आयोजित

गंगटोक : मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले के ‘सुनहरे, समृद्ध और समर्थ सिक्किम’ पहल के तहत मुख्यमंत्री जन सहयोग अभियान आज नामचेबुंग के निमटार स्थित पावर गेस्ट हाउस परिसर में आयोजित हुआ।

आबकारी अध्यक्ष एपी दुलाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन अध्यक्ष वाईटी लेप्चा, मुख्यमंत्री के ओएसडी (राजनीतिक मामले) कर्मा सुब्बा, कानूनी मामलों की ओएसडी श्रीमती सोनम चोडेन भूटिया, एलडी एडवोकेट टेम्पो ग्याछो भूटिया, एसकेएम लीगल सेल अध्यक्ष हरि रिजाल, कौशल विकास के ओएसडी बिमल नियोपेने एवं अन्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत एचएमएलए ओएसडी हरि रिजाल के स्वागत भाषण और उसके बाद एलडी द्वारा उद्देश्यों की प्रस्तुति के साथ हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय की कानूनी सलाहकार और मुख्य कार्यक्रम समन्वयक एडवोकेट पूजा लामिछाने ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सहयोग अभियान का उद्देश्य नागरिक जागरुकता को मजबूत करना, न्याय तक पहुंच बढ़ाना और राज्य के कल्याण एवं विकास संबंधी पहलों में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने जनता को कनेक्ट टू सीएम प्लेटफॉर्म की भी जानकारी दी, जहां जनता अब सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में अपनी शिकायतों और चिंताओं के साथ कॉल कर तत्काल समाधान प्राप्त कर सकती है।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में संसाधन व्यक्तियों द्वारा कई उपयोगी और जानकारीपूर्ण प्रस्तुतियां दी गईं। इनमें अधिवक्ता ओपी भंडारी ने पोक्सो, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम और अत्याचार अधिनियम; सिंगताम अस्पताल की मनोवैज्ञानिक पिंकी भूटिया ने मानसिक स्वास्थ्य एवं इससे निपटने के तरीकों पर चर्चा की और भावनात्मक कल्याण तथा शीघ्र हस्तक्षेप के महत्व पर बल दिया। वहीं, पाकिम अस्पताल के स्वास्थ्य शिक्षक डॉ एलबी तमांग ने प्रजनन दर में गिरावट के बढ़ते मुद्दे पर चर्चा करते हुए इस प्रवृत्ति में योगदान देने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक और आर्थिक कारकों का विश्लेषण किया।

इसके बाद एक संवादात्मक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय प्रतिभागियों ने कानून, सामाजिक कल्याण और स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछे। संसाधन व्यक्तियों द्वारा प्रश्नों के उत्तर दिए गए। कार्यक्रम का समापन पंचायत दादुप भूटिया के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ और इसमें सीएलसी जिग्मी भूटिया, युवा संयोजक गिरीश राई, जिला पंचायत सदस्य, सरकारी अधिकारी रिनजिंग तमांग एवं अन्य भी उपस्थित रहे।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics