पाकिम । विगत 23 से 25 जनवरी तक राज्यस्तरीय पंचायत सम्मेलन आयोजित करने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताने हेतु जिला और ग्राम पंचायतों ने आज पाकिम रूर्बन कॉम्प्लेक्स सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें पाकिम डीसी ताशी चोफेल, एडीसी (विकास) रॉबिन सेवा, एसडीएम (मुख्यालय) महेंद्र छेत्री, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा प्रधान, संयुक्त शिक्षा निदेशक बीपी शर्मा, पाकिम बीडीओ सीएस लिंबू, पारखा बीडीओ प्रदीप गुरुंग, रेगु बीडीओ दोरजी शेरपा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा प्रधान ने राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन कर लोगों की शिकायतें सुनने और उन्हें अपनी बात रखने का अवसर प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग, ग्रामीण विकास मंत्री वेन सोनम लामा और शहरी विकास मंत्री एलबी दास को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने पार्टी रहित पंचायत चुनाव कराने के लिए राज्य सरकार का आभार जताया, जिसमें स्थानीय निकायों के विकास हेतु वार्षिक विवेकाधीन अनुदान और पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि शामिल हैं।
इसके साथ ही श्रीमती प्रधान ने पाकिम को एक मॉडल जिला बनाने के लिए बंजर भूमि पर कृषि कार्य को महत्वपूर्ण बताते हुए पंचायत सदस्यों से संयुक्त रूप से काम करने का आग्रह किया। इस दौरान, एडीसी (विकास) रॉबिन सेवा ने भी पंचायत सम्मेलन के लिए राज्य सरकार की सराहना की। उन्होंने सभा से सरकारी योजनाओं का उपयोग करने, फसलों की खेती पर ध्यान केंद्रित करने और उत्पादकता बढ़ाने हेतु कृषि प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की अपील की। साथ ही उन्होंने विकासशील समुदायों में पंचायतों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और उन्हें जमीनी स्तर पर प्रभावी बदलावों में योगदान देकर अपनी सेवा बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत एवं पंचायत सदस्यों ने भी पंचायत सम्मेलन के अपने अनुभव साझा किये। उल्लेखनीय है कि 23 से 25 जनवरी तक गंगटोक के मनन केंद्र में आयोजित हुए राज्य स्तरीय पंचायत सम्मेलन का उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं के समाधान तथा उन्हें अपने मुद्दों और सुझावों को रखने हेतु एक मंच देना था।
#anugamini #sikkim
No Comments: