नामची, 14 नवम्बर । #Sikkim के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने हाल ही में काठमांडू में आयोजित मिस गुरुंग इंटरनेशनल (सीजन 5) प्रतियोगिता के विजेताओं के स्वागत में आज जिले के मेल्ली में आयोजित एक समारोह में भाग लिया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता का खिताब जेरिना गुरुंग ने जीता है। उनके साथ, प्रतियोगिता में सेकेंड रनर-अप करीना गुरुंग रहीं हैं। इसी तरह, अन्य विजेताओं में मिस बेस्ट हेयर के लिए पूनम गुरुंग, मिस पॉपुलर एवं मिस इंटेलेक्चुअल के लिए अनामिका गुरुंग और मिस फोटोजेनिक के लिए स्नेहा गुरुंग को सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सिक्किम की इन सभी बेटियों को उनकी सफलता एवं राज्य को गर्वान्वित करने के लिए बधाई दी। उन्होंने उन्हें अपने अनुभवों का लाभ उठाने और अपने-अपने क्षेत्रों में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही सिक्किम की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला और कला व खेल से जुड़े लोगों के लिए राज्य सरकार के समर्थन का वादा किया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सभी पांचों प्रतियोगियों के लिए 5-5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा भी की।
इस अवसर पर गुरुंग एसोसिएशन ऑफ सिक्किम के अध्यक्ष पीएम गुरुंग ने समाज की महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं को सशक्त बनाने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं को आगे आकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करने हेतु समर्थन का भी श्रेय दिया।
वहीं, इस दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए मिस गुरूंग इंटरनेशनल जेरिना गुरूंग ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे प्रतियोगिता ने उनकी ताकत कौशल को निखारने में मदद की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर सिक्किम का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी व्यक्त की। कार्यक्रम में विद्युत मंत्री एमएन शेरपा, रिंचेनपोंग विधायक केएस लेप्चा के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
No Comments: