sidebar advertisement

मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ऑनलाइन भूमि स्थिरता रिपोर्टिंग प्रणाली का किया शुभारंभ

गंगटोक । मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने गुरुवार को मिंतोकगांग में ऑनलाइन भूमि स्थिरता रिपोर्टिंग प्रणाली का आधिकारिक शुभारंभ किया। सरकार की गवर्नेंस एट द डोरस्टेप पहल के अनुरूप, खान एवं भूविज्ञान विभाग ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीआईटी) के साथ समन्वय करके भूमि स्थिरता रिपोर्ट जारी करने को कारगर बनाने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली विकसित की है।

यह नया प्लेटफॉर्म जनता को गो सिक्किम पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे ही रिपोर्ट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए अधिकारियों से जनसुविधा बढ़ाने के लिए तत्परता से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने फॉसिल पार्क को आगंतुकों के लिए अधिक नवीन और आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न रास्ते तलाशने के लिए भी उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में खान एवं भूविज्ञान, वन एवं पर्यावरण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री पिंट्सो नामग्याल लेप्चा, खान एवं भूविज्ञान विभाग की सचिव श्रीमती डिकी यांगजोम, आईटी विभाग के सचिव तेनजिंग कालोन, आईटी विभाग के निदेशक छिरिंग सामदुप और खान एवं भूविज्ञान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती डिकी यांगजोम ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्यमंत्री के निरंतर सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने विभाग की गतिविधियों और सेवाओं को लोगों के निकट लाने के सरकारी निर्देश के साथ तालमेल बिठाने की उसकी प्रतिबद्धता पर अद्यतन जानकारी दी। कार्यक्रम में नामची के ममले में फॉसिल पार्क के विकास पर एक प्रस्तुति भी दी गई। पार्क में 1.5 अरब वर्ष पुराने स्ट्रोमेटोलाइट जीवाश्म प्रदर्शित किए जाएंगे, जो इस क्षेत्र में पाए गए पृथ्वी के सबसे पुराने जीवन रूपों में से कुछ हैं। प्रस्तावित इस पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिसमें पृथ्वी के विकास की कहानी बताने वाला एक प्रकाश और ध्वनि शो, एक भूवैज्ञानिक संग्रहालय और दुनिया भर के सूचकांक जीवाश्मों का प्रदर्शन होगा। आसपास के क्षेत्र को एक जियोपार्क-गांव के रूप में भी विकसित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों और पर्यटकों को आकर्षित करना है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics