गंगटोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने सोमवार को बारफुंग निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत रावंगला की 60 वर्षीय निवासी जस माया राई के लिए एसजीवाईए आवास का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रिक्सल दोरजी भूटिया और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बताया गया है कि राज्य सरकार की यह पहल आम लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के उद्देश्य से कल्याणकारी कार्यक्रमों पर फोकस को रेखांकित करती है। यह विकास समाज के सभी वर्गों के लिए समावेशी विकास और समर्थन सुनिश्चित करने के सरकार के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक और कदम है। इसी कड़ी में आज का यह उद्घाटन जस माया राई जैसे लोगों के लिए राज्य सरकार की ओर से दिया गया नव वर्ष का एक विशेष उपहार था।
#anugamini #sikkim
No Comments: