नामची : अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने आज यांगयांग पहुंचकर धप्पर–भालेढुंगा रोपवे परियोजना और प्रस्तावित भालेढुंगा स्काइवॉक परियोजना का विस्तृत निरीक्षण किया।
यांगयांग पहुंचने पर उनका स्वागत उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधानसभा सदस्य श्रीमती राजकुमारी थापा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव विकास बस्नेत, आईएफएफसीओ के चेयरमैन आरके बस्नेत, सलाहकार सीएल गुरुंग, पर्यटन विभाग के एसीएस सीएस राव, मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्मा सुब्बा, एसबी राई, विधायक की ओएसडी सुश्री डेंकिला भूटिया, एसबीएस के एमडी फुर्बा वांग्दी भूटिया, एसडीएम यांगयांग केएल दहाल, बीडीओ यांगयांग सुश्री नीदाय भूटिया, सीएलसी अध्यक्ष तंगायला नाम्खा, ज़िला पंचायत सदस्यों, पंचायत अध्यक्ष, पंचायत सदस्यों, एसकेएम पार्टी कार्यकर्ताओं, स्थानीय हितधारकों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने किया।
पेमा खांडू ने रोपवे और आगामी स्काइवॉक परियोजना की प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया और इंजीनियरिंग टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग की दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये परियोजनाएं यांगयांग ही नहीं, बल्कि पूरे सिक्किम के पर्यटन क्षेत्र में बड़े बदलाव लाएंगी। परियोजनाओं के तकनीकी विवरण पर्यटन सचिव नीरज प्रधान और उनकी टीम ने प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर पेमा खांडू को स्थानीय फलों, ऑर्गेनिक उत्पादों और पारंपरिक हैंडलूम वस्त्रों से सम्मानित किया गया, जिसे उन्होंने स्नेह और सम्मान का प्रतीक बताया। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री खांडू ने यांगयांग के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल टिग डे चो झील का भी भ्रमण किया। इसके पूर्व वे हेलीपैड पर आयोजित अल्पाहार कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रस्थान से पहले पेमा खांडू ने सिक्किम के लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यांगयांग और सिक्किमवासियों की आत्मीयता और आतिथ्य ने उनके दौरे को यादगार बना दिया है।
#anugamini
No Comments: