गंगटोक । सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज सुबह पूज्य थोग्मे तुलकु रिंपोछे की उपस्थिति में देवराली स्थित दोद्रुल चोर्टेन में गुरु रिंपोछे थ्रुंकर समारोह में भाग लिया। समारोह में एक 35 फीट लंबा थांगका फहराया गया, जिसमें गुरु पद्मसंभव और बौद्ध धर्म के गुरुओं कुंख्येन लोंगचेन राबजम, रिकजऩि जिकमे लिंगपा और प्रथम दोद्रुपचेन जिकमे त्रिनले ओजर की छवियां दर्शाई गईं हैं।
बताया गया है कि सिक्किम बौद्ध ड्यूचेन संगठन और सिक्किम बौद्ध संघ द्वारा आयोजित इस पवित्र कार्यक्रम ने समुदाय को सद्भाव और उत्थान में एकजुट करते हुए एक गहन आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया।
इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने सिक्किम और यहां के लोगों के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उन्होंने पूज्य संत गुरु पद्मसंभव की प्रतिमा को लेकर आयोजित धार्मिक शोभा यात्रा में भी भाग लिया। समारोह में मंत्री सोनम लामा एवं अरुण कुमार उप्रेती, विधायक दिले नामग्याल बारफुंगपा और तेनजिंग नोरबू लाम्था के साथ अन्य गणमान्य अतिथि और श्रद्धालु शामिल हुए।
#anugamini #sikkim
No Comments: