गेजिंग । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज लेगशेप स्थित किरातेश्वर शिव मंदिर में आयोजित गंगा आरती समारोह में भाग लिया।
इस दौरान, मुख्यमंत्री ने सुबह रंगीत नदी के तट पर आरती की और राज्य वासियों की बेहतरी के लिए आशीर्वाद मांगा। इसके साथ ही उन्होंने पवित्र शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की समृद्धि व सद्भाव हेतु प्रार्थना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ राज्य कैबिनेट के मंत्री सह गेजिंग-बर्मेक विधायक लोकनाथ शर्मा, सालगढ़ी जूम विधायक सुनीता गजमेर और अन्य भी थे।
#anugamini
No Comments: