 
                    गंगटोक, 19 सितम्बर । नियोटिया गेट्वेल अस्पताल में उपचाराधीन सिक्किम के रोगियों से मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने रोगियों को सहयोग भी किया।
मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी स्थित इस अस्पताल में उपचाराधीन सिक्किम के रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रबंधन से भी मुलाकात की और रोगियों के ठीक से उपचार को लेकर चर्चा की। मुख्यमन्त्री ने रोगियों को यथासंभव आर्थिक सहयोग भी किया। रोगियों तथा उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया।
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: