sidebar advertisement

मुख्यमंत्री ने आम लोगों से की मुलाकात

नामची : मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने पिपले में द्वितीय भारतीय रिजर्व बटालियन मुख्यालय के 18वें स्थापना दिवस और दोदक में सरकारी माध्यमिक विद्यालय के 75वें प्लेटिनम जयंती समारोह के दौरे के बाद जोरथांग के निवासियों से मिलने के लिए कुछ समय निकाला। यहां के निवासियों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता थी और उनकी शिकायतों का ध्यानपूर्वक समाधान किया।

मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा के उपाध्यक्ष एमएन शेरपा, सामाजिक कल्याण मंत्री सामदुप लेप्चा, शिक्षा, कानून और खेल मंत्री राजू बस्‍नेत, सालघारी-जूम के विधायक सह कौशल विकास और परिवहन विभागों के सलाहकार मदन सिंचूरी, एसबीएस सलाहकार बीरेन चंद्र राई, एनजेएनपी के अध्यक्ष पवित्र मानव, एनजेएनपी की उपाध्यक्ष सुश्री मंजरी राई, एनजेएनपी की पंचायतें, नामची के वरिष्ठ एसपी कर्मा ज्ञामत्सो भूटिया, जोरथांग के एसडीएम योगेन स्यांगदेन, बैगुने की बीडीओ सुश्री प्रमिला तमांग और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। अपने संक्षिप्त प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं का समाधान किया तथा उनकी बीमारियों के उपचार के लिए सहायता प्रदान की।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics