गंगटोक । अपनी नई दिल्ली यात्रा के दौरान सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज वहां केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके कार्यालय में शिष्टाचारमूलक मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने चौहान को केंद्रीय मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी। साथ ही, उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री के साथ सिक्किम के कृषि परिदृश्य से संबंधित कई मामलों पर चर्चा भी की। इसमें पारंपरिक कृषि प्रथाओं और कीवी एवं एवोकैडो बगानों के विस्तार की संभावना पर विशेष ध्यान दिया गया। इस पर, केंद्रीय मंत्री ने सिक्किम को आवश्यक सहायता प्रदान करने हेतु अपने समर्थन और प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।
कुल मिलाकर यह मुलाकात फलदायी और आश्वस्त करने वाली रही, जिसमें दोनों नेताओं ने सिक्किम के कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने और इसके कृषक समुदायों की समृद्धि सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण को साझा किया। इस दौरान, राज्यसभा सांसद डीटी लेप्चा, मुख्य सचिव वीबी पाठक और सीएमओ सचिव डॉ एसडी ढकाल भी उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: