गंगटोक : मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपलब्धि हासिल करने वाले जंगू के तीन युवाओं से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने उनकी उपलब्धियों को राज्य को गौरवान्वित करने वाला बताते हुए उनकी भावी सफलता की कामना की।
आज इन तीनों युवाओं से मिल कर बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उल्लेखनीय है कि इन तीन सम्मानित युवाओं में लोअर ज़ोंगू के तारयांग निवासी पेनजांग लेप्चा की बेटी मार्मित लेप्चा, अपर जोंगू निवासी फुर छिरिंग लेप्चा की बेटी लीसोंग लेप्चा और लोअर जोंगू के ग्नाथांग निवासी पेमा लेप्चा की बेटी सुकनीम लेप्चा शामिल हैं।
इनमें से मार्मित लेप्चा को फुटबॉल कोच के रूप में चुना गया है जिसके लिए वह यूरोप के चेक गणराज्य जाने वाली हैं। वहीं, लीसोंग लेप्चा ने मुख्यमंत्री की मेधावी छात्रवृत्ति योजना में इस वर्ष शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह मध्य प्रदेश के सिंधिया कन्या विद्यालय में शिक्षा प्राप्त करेंगी। इसी तरह, एक अन्य प्रतिभाशाली छात्रा सुकनीम लेप्चा ने भी सीएमएमएसएस परीक्षा उत्तीर्ण कर सिंधिया कन्या विद्यालय में दाखिला लेने वाली हैं।
मुख्यमंत्री ने उक्त दोनों छात्राओं के साथ-साथ इस वर्ष छात्रवृत्ति योजना के तहत चयनित अन्य सभी सफल उम्मीदवारों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए ज़ोंगू क्षेत्र के विधायक सह वन एवं पर्यावरण मंत्री पिंछो नामग्याल लेप्चा के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने क्षेत्र में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में निरंतर सहयोग और समर्पण दिया है।
#anugamini #sikkim
No Comments: