गंगटोक । एसकेएम के 12वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने सिक्किम के नागरिकों के जीवन में बदलाव लाने के उद्देश्य से कई योजनाओं की घोषणा की।
समारोह में एकत्रित भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम गोले ने सिक्किम के भविष्य को फिर से परिभाषित करने हेतु कई प्रमुख पहलों की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने विगत 4 सालों से अधिक समय तक कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के स्थायीकरण का आश्वासन के साथ ही गैर-राजपत्रित कर्मचारियों के लिए भी अपना वादा निभाने की बात कही।
वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रचनात्मक वीडियो, रील और ब्लॉग बनाने में लगे 75 हजार युवाओं के लिए महत्वाकांक्षी क्रिएटरप्रेन्योरशिप योजना के तहत 5 से 10 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की। इसकी राशि का निर्धारण लाभार्थी की सोशल मीडिया फोलोइंग के आधार पर किया जाएगा।
इसके अलावा, घोषणाओं की कड़ी में सीएम गोले ने कहा कि आमा योजना के तहत 64 हजार लोगों को लाभ मिलेगा और एलपीजी रिफिलिंग के लिए हरेक महिला को सालाना 4400 रुपये मिलेंगे। इसके अतिरिक्त, सिक्किम प्रमाण पत्र वाले ड्राइवर 10 लाख रुपये तक के बीमा के हकदार होंगे।
वहीं, गरीब माताओं की सहायता के लिए आमा सशक्तिकरण योजना में 64 हजार से अधिक माताओं को सालाना 40 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। नि:संतान दंपतियों के लिए वात्सल्य योजना के तहत आईवीएफ उपचार के लिए 3 लाख रुपये और उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने हेतु ‘एक परिवार, एक उद्यमी योजना’ की भी घोषणा की गई।
#anugamini #sikkim
No Comments: