पाकिम, 28 फरवरी । सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने आज जिले के दुगालाखा में 100 शय्या वाले जिला अस्पताल का शिलान्यास किया। इसके साथ ही आज ही उन्होंने जिला प्रशासन केंद्र के निर्माण की भी आधारशिला रखी।
इन अवसरों पर मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती, विधायक सह राज्यसभा सांसद डीटी लेप्चा, शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा, भवन व आवास मंत्री संजीत खरेल, संस्कृति विभागीय मंत्री विष्णु खतिवाड़ा, विधायक एम प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष प्रभा प्रधान के अलावा जिला प्रशासनिक अधिकारी, सलाहकार, अध्यक्ष, सीएम के राजनीतिक सचिव एवं अन्य उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और राज्य के समाज कल्याण विभाग के सहयोग से जिला अस्पताल निर्माण परियोजना का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधार करना है। कुल 1,98,221 वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले इस नए अस्पताल से न केवल स्थानीय निवासियों को लाभ होगा बल्कि पड़ोसी क्षेत्रों से भी मरीज आकर्षित होंगे।
वहीं, 11.80 एकड़ में फैली हुई जिला प्रशासन केंद्र निर्माण परियोजना 10173 वर्ग मीटर के क्षेत्र को कवर करेगी। कुल छह मंजिलों वाला नया डीएसी भवन 2026 तक बन कर तैयार होने का लक्ष्य है। बताया गया है कि इस प्रशासनिक केंद्र के निर्माण से जिले में विभिन्न प्रशासनिक गतिविधियों में तेजी आएगी और सार्वजनिक सेवा वितरण की दक्षता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी।
#anugamini #sikkim
No Comments: