sidebar advertisement

छात्रों को दिवास्‍वप्‍न दिखा रहे हैं मुख्‍यमंत्री : डीआर गिरी

भाजपा ने लोगों से एसकेएम की बातों में नहीं फंसने का किया आह्वान

गंगटोक । भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सिक्किम इकाई ने राज्य की सत्ताधारी Sikkim Krantikari Morcha पार्टी (एसकेएम) पर अपनी चुनावी घोषणाओं में लोगों को दिवास्वप्न दिखाने और मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang पर जनसभा के मंच से धमकी देने का आरोप लगाया है। भाजपा ने ऐसे में लोगों से SKM की बातों में न फंसने का आग्रह किया है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डीआर गिरी ने विज्ञप्ति में कहा कि सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी द्वारा राज्य की जनता खास कर युवाओं और कॉलेज छात्रों के लिए की गई सभी घोषणाएं केवल दिवास्वप्न हैं और उन पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। उनके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी कल ही जोरथांग में एसकेएम के राज्य स्तरीय सम्मेलन में पार्टी अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग द्वारा राज्य वासियों और कर्मचारियों को दी गई धमकियों की कड़ी आलोचना और निंदा करती है। कॉलेज छात्रों को आकर्षित करने के लिए लैपटॉप देने की घोषणा दिवास्वप्न है, अगर सिक्किम सरकार इतनी ईमानदार होती तो विगत पांच सालों तक क्यों सोती रही। अब चुनाव के समय वह लैपटॉप देने की बात कह रही है।

उन्होंने कहा, जो लोग गंगटोक के मनन केंद्र में छात्रों को बुलाकर उन्हें लालच देते हैं, उन्होंने कोई दूरदर्शी और लाभकारी घोषणा नहीं की है। ऐसी बकवास घोषणाएं छात्रों के भविष्य को अंधकारमय बनाने के अलावा और कुछ नहीं हैं। ऐसे में भाजपा का सुझाव है कि वोट-केंद्रित राजनेताओं को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

गिरी ने कहा कि पिछले सालों के राज्य बजट में दसवीं कक्षा से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटे जाने का प्रस्ताव रखा गया था। वह बजट कहां गया, क्या कक्षा दस से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटे जाएंगे? इससे भ्रष्ट सरकार की मंशा स्पष्ट है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री प्रेमसिंह गोले और शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा को सिक्किम के छात्रों को जवाब देना चाहिए।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि अब एसकेएम कह रही है कि एसएनटी बसों में छात्रों को किराया नहीं देना पड़ेगा, लेकिन सवाल यह है कि सिक्किम के कितने जिलों, गांवों में एसएनटी बस सेवा चल रही है? प्रदेश भाजपा ऐसे निकम्मे और जनता को आंख दिखाने वाले कृत्य की कड़ी निंदा करती है। साथ ही पार्टी लोगों से एसकेएम और गोले की किसी भी बात पर विश्वास न करने का आग्रह करती है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics