नामची । सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में नामची टाउन हॉल समेत विभिन्न सुविधाओं का उद्घाटन किया। टाउन हॉल के उद्घाटन समारोह में भवन व आवास मंत्री संजीत खरेल, शहरी विकास मंत्री एलबी दास, डीसी अन्नपूर्णा आले, सीनियर एसपी डॉ टीएन ग्याछो, एडीसी अनंत जैन के अलावा सलाहकार, अध्यक्ष, पार्षद एवं अन्य उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री द्वारा आज उद्घाटित सुविधाओं एवं विकास कार्यों में नामची हनुमान मंदिर, पैडेस्ट्रियन सबवे एवं फुट ओवर ब्रिज शामिल रहे। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत-विकसित पूर्वोत्तर के तहत विभिन्न परियोजनाओं के वर्चुअल उद्घाटन में भी भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने आज वर्चुअल माध्यम से सोरेंग जिले में मल्टीपर्पज कम्युनिटी सेंटर के शिलान्यास के साथ ही थार्पू से दरमदीन तक नई सडक़ के उन्नयन और कारपेटिंग की शुरुआत की है।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने आज उद्घाटित सुविधाओं के लिए लोगों को बधाई दी और इन्हें राज्य की सामूहिक दृष्टि का प्रमाण बताया। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा स्वीकृत ब्लॉक विकास केंद्रों, विश्वविद्यालयों की स्थापना, राय खिम के निर्माण, ब्रह्मकुमारी केंद्र और भालेडुंगा में स्काईवॉक जैसे ढांचागत विकास को भी रेखांकित किया। वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और प्रगति पर प्रकाश डालते हुए हाल ही में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का भी जिक्र किया।
इस दौरान, प्रधान मुख्य अभियंता ने टाउन हॉल परियोजना के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नामची टाउन हॉल को पुराने मौजूदा सामुदायिक हॉल में ही स्थापित किया गया है जिसमें एक सभागार, सम्मेलन हॉल, रेस्तरां, आर्ट गैलरी, पुस्तकालय, मिनी फुटसल क्षेत्र और एक अंडरग्राउंड पार्किंग शामिल हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: