नामची । सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने आज दक्षिण सिक्किम के जोरथांग खेल मैदान में ‘हाम्रो परंपरा, हाम्रो संस्कार, हाम्रो संस्कृति’ थीम पर जोरथांग माघे संक्रांति मेला समिति द्वारा आयोजित तीन दिवसीय माघे संक्रांति मेला का शुभारंभ किया।
इसके उद्घाटन समारोह में सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती और उपाध्यक्ष सांगे लेप्चा के साथ कैबिनेट मंत्री, लोकसभा सांसद, क्षेत्रीय विधायक, सीएम के राजनीतिक सचिव, सलाहकार, अध्यक्ष, अन्य विधायक, नामची डीसी, सीनियर एसपी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों तथा भारी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।
मेला के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने वहां विभिन्न समुदायों द्वारा लगाए गए पारंपरिक स्टालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएनटी परिसर में 13वें सेल ऑफ आर्टिकल्स ऑफ रूरल आर्टिसंस सोसाइटी व्यापार मेले का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीएमओ की योजनाओं के तहत विभिन्न लाभार्थियों को चेक और प्रशस्ति पत्र भी सौंपे। उन्होंने उच्च शिक्षा हेतु कुल 217 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता का चेक दिए। इसी तरह, 24 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप दिए गए। साथ ही वात्सलय योजना के तहत 23 लाभार्थियों को चेक दिये गये और कुल 99 लाभार्थियों को विभिन्न धार्मिक संस्थानों, व्यवसायों, गैर सरकारी संगठनों और उद्यमियों को सीएम विवेकाधीन अनुदान के तहत अनुदान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार मुख्यमंत्री सहायता कोष के अंतर्गत 61 स्वीकृत आदेश भी वितरित किये गये।
इसी तरह, सीएमडीजी के तहत गेलिंग-सामसिंग जीपीयू के विकास राई को सामुदायिक सेवा केंद्र स्थापित करने हेतु चार डेस्कटॉप, दो लैपटॉप, एक प्रिंटर और एक फोटोकॉपियर मशीनें भी प्राप्त हुईं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डीके गुरुंग का एक मारुणी गीत भी जारी करने के साथ एडी मीडिया प्रोडक्शन गंगटोक द्वारा ज़ूम-सालगढ़ी निर्वाचन क्षेत्र के विकास पर आधारित एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया।
यहां अपने संबोधन में क्षेत्रीय विधायक सह मुख्य समन्वयक श्रीमती सुनीता गजमेर ने जोरेथांग माघे संक्रांति मेले के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे इस मेले ने पिछले कई दशकों में हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने में अपनी प्रसिद्धि हासिल की है। उन्होंने इस उत्सव का प्रचार-प्रसार करने और इससे जुड़ने के लिए जीवन के सभी क्षेत्रों के युवाओं को प्रोत्साहित किया।
वहीं, इस दौरान गेलिंग जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ द्वारा स्कूल को प्राइमरी से अपग्रेड करने पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार, बॉडीबिल्डर संजय बुडाथोकी को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सोरेंग-चाकुंग और सियारी के बीच अंतर ग्रामीण क्षेत्र फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच भी खेला गया, जिसमें सोरेंग-च्याखुंग टीम ने पेनल्टी शूट-आउट में जीत हासिल की। हालांकि, जॉर्जियाई एफसी कालिम्पोंग और रोरिंग लेपर्ड पाकिम के बीच खेला जाने वाला दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच समय की कमी के कारण स्थगित कर दिया गया।
#anugamini #sikkim
No Comments: