गंगटोक । कल शुक्रवार 19 जनवरी को शिलांग में आयोजित होने वाली पूर्वोत्तर परिषद की पूर्णांग बैठक में भाग लेने हेतु सिक्किम के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) आज वंदे भारत एक्सप्रेस से गुवाहाटी रवाना हुए हैं।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर परिषद, आठ पूर्वोत्तर राज्यों की एक क्षेत्रीय योजना संस्था है जिसकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शिलांग के स्टेट कन्वेंशन सेंटर में बैठक होने वाली है। यह एक महत्वपूर्ण बैठक है, जिसमें असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड और त्रिपुरा के साथ सिक्किम के राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर परिषद के पदेन अध्यक्ष और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी इसके उपाध्यक्ष हैं। रेड्डी और मंत्रालय के राज्य मंत्री बीएल वर्मा सहित मंत्रालय तथा नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान, शाह एनईसी ईयर बुक का विमोचन करेंगे। एनईसी सचिव के मोसेस चालाई स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास सचिव चंचल कुमार विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर जानकारी देंगे।
#anugamini #sikkim
No Comments: