गंगटोक, 18 अक्टूबर । मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने आज यहां सम्मान भवन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत मिट्टी कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके तहत मुख्यमंत्री ने उक्त अभियान के राष्ट्रीय समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिक्किम के विभिन्न हिस्सों से एनएसएस स्वयंसेवकों को 33 ब्लॉकों और एक नगरपालिका से एकत्रित मिट्टी से भरे 34 कलशों को नई दिल्ली के लिए रवाना किया। अभियान में देशभर से एकत्र की गई मिट्टी को इस महीने के अंत में नई दिल्ली स्थित अमृत वाटिका में स्थापित किया जाएगा।
आज इस अवसर पर उपस्थित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में इस समृद्ध अनुभव का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उनसे एक जिम्मेदार नागरिक बनने के महत्व पर भी जोर दिया।
वहीं, कार्यक्रम में उपस्थित आरडीडी आयुक्त सह सचिव डी आनंदन ने इसे राष्ट्रीय एकता की एक शक्तिशाली अवधारणा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री दोनों की सक्रिय भागीदारी के साथ अभियान को अपना पूरा समर्थन दिया है।
कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री सोनम लामा, मुख्य सचिव वीबी पाठक, यूडीडी सचिव एमटी शेरपा, आरडीडी सचिव छेवांग ग्याछो, खेल व युवा मामलों के सचिव राजू बस्नेत, विशेष आरडीडी सचिव श्रीमती बेनु गुरूंग, एसबीएस एमडी फुरबा वांग्दी भूटिया और अन्य भी उपस्थित थे।
No Comments: