गंगटोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) की अध्यक्षता में आज स्थानीय मनन केंद्र में हुई तीसरी राज्य-स्तरीय समन्वय बैठक के दूसरे दिन कुल 14 विभागों, छह डिस्ट्रिक्ट कलेक्टरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने अपनी रिपोर्ट पेश की। बैठक में सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष, कैबिनेट मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इस दौरान, हर एक रिपोर्ट में चल रहे कार्यों, पिछले रिव्यू के बाद की प्रगति और अगले चरण की योजना के बारे में अपडेट दिये गये।
बैठक की शुरुआत में ग्रामीण विकास सचिव अनिल राज राई ने अपनी रिपोर्ट में मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पीएमजीएसवाई, जल जीवन मिशन, सिक्किम गरीब आवास एवं अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जमीनी प्रगति का रिव्यू करते हुए आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया और विभाग के आगामी दृष्टिकोण की जानकारी दी। इसके बाद पंचायती राज सचिव दुष्यंत परियार ने विभाग के विजन, मिशन और जारी कार्यक्रम का अवलोकन पेश किया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की स्थिति, पंचायत विकास योजनाओं की तैयारी, डीपीआरसी और जीपीअके भवनों के लिए बुनियादी कार्य और ई-ऑफिस एवं ऑनलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग निगरानी और समन्वय की मजबूती जारी रखेगा।
वहीं, बागवानी सचिव टीटी भूटिया ने राज्य द्वारा समर्थित बागवानी योजनाओं, क्लस्टर-आधारित पहलों और सब्जी-उत्पादन प्रोग्राम पर अपडेट दिए। उन्होंने ढांचागत और सरकारी खेतों की स्थिति की समीक्षा की, कृषि उन्नति योजना और क्षेत्र विस्तार के तहत काम की रूपरेखा बताई, और नेशनल बैम्बू मिशन के तहत प्रगति की रिपोर्ट दी। साथ ही, उन्होंने अगले वित्त वर्ष के लिए विभाग की डिजिटल योजनाओं और प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया।
कौशल विकास सचिव ताशी चोचो ने सरकारी आईटीआई, व्यापार क्षमता, नामांकन और प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंस्पायर्स प्रोग्राम, सीएसएस कंपोनेंट्स, अप्रेंटिसशिप प्रमोशन और सेल्फ-एम्प्लॉयमेंट पहलों की समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने क्यूआर-आधारित रजिस्ट्रेशन सिस्टम, ऑडिट स्थिति और युवाओं की एम्प्लॉयबिलिटी, आईटीआई आधुनिकीकरण और कैडर रिस्ट्रक्चरिंग के लिए विभाग की योजनाओं की रूपरेखा बताई। सामाजिक कल्याण सचिव सारिका प्रधान ने पीएमजेवीके, पीएम-एजेएवाई, नशा मुक्त भारत अभियान, स्कॉलरशिप स्कीम और पीएम-यशस्वी हॉस्टल पर अपडेट दिए।
वहीं, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सीएस राव ने स्वदेश दर्शन, पीआरएएसएडी, पीएम-डिवाइन और एसएएससीआई के तहत योजनाओं पर रिपोर्ट दी। उन्होंने राज्य द्वारा वित्तपोषित पर्यटन बुनियादी ढांचे, टूरिज्म पोर्टल जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म, पेमेंट सिस्टम और एसेट मैनेजमेंट टूल्स के बारे में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने अगले साल की प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए मार्केटिंग प्लान, नए एक्ट के तहत रेगुलेटरी कंप्लायंस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, स्किलिंग और चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की बात कही।
इसके साथ, खेल व युवा कल्याण सचिव यांगचेन डी तमांग; परिवहन आयुक्त सह सचिव प्रभाकर वर्मा; सड़क व पुल सचिव एबी सुब्बा; जल संसाधन सचिव लेंदुप दोरजी लमथा; महिला, बाल, दिव्यांग एवं वरिष्ठजन कल्याण सचिव नॉर्मित लेप्चा ने भी अपने-अपने रिपोर्ट प्रस्तुत किए।
इनके अलावा, स्पेशल ब्रांच एसएसपी सोनम डोमा भूटिया ने पुलिस विभागों के बारे में बताते हुए सुरक्षा उपकरणों की खरीद, ऑनलाइन पासपोर्ट वेरिफिकेशन और मीडिया तथा थ्रेट-एनालिसिस यूनिट के ऑपरेशनल स्टेटस के बारे में बताया। उन्होंने कम्युनिकेशन अपग्रेड्स, ड्रोन-बेस्ड सर्विलांस, होम गार्ड्स की तैनाती, फायर-सर्विस रिस्पॉन्स, रिजर्व-लाइन एक्टिविटीज़ और चेक-पोस्ट मैनेजमेंट का रिव्यू किया। उन्होंने प्लानिंग और मॉडर्नाइजेशन के तहत चल रहे कामों के बारे में भी जानकारी दी। वहीं सीआईडी एसपी सूरज डी ने विभाग और साइबर क्राइम रिपोर्ट पेश की।
इसके बाद सीएमओ सचिव कर्मा नामग्याल भूटिया ने मुख्यमंत्री स्कीम्स इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट सिस्टम और कनेक्ट टू सीएम प्लेटफॉर्म के बारे में प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि इन पहलों का मकसद एक साफ और भरोसेमंद वेरिफिकेशन सिस्टम बनाना है जो गुड गवर्नेंस को सपोर्ट करते हुए सेवाओं को लोगों के करीब लाए। उन्होंने कहा कि इसका मकसद सबसे दूर-दराज के घरों तक पहुंचकर नागरिकों और सरकार के बीच के गैप को कम करना है।
गंगटोक डीसी तुषार निखारे ने गंगटोक जिला प्रशासन के काम और उसके हालिया पहलों के बारे में बताते हुए मिशन क्लीन स्काई, स्वास्थ्य कार्यक्रम और नियमित जांच अभियान के बारे में बात की। उन्होंने ‘माईएप्लीकेशन’ और ‘संवाद’ पहले के बारे में भी बताया। उनके साथ, गंगटोक एसपी महेंद्र सुब्बा, पाकिम एसएसपी पारू रूचाल, एसपी रोहन अगवाने, गेजिंग डीसी एवं एसपी क्रमश: तेनजिंग डेन्जोंग्पा एवं तेनजिंग शेरपा, सोरेंग डीसी एवं एसपी धीरज सुबेदी एवं नकुल प्रधान, मंगन डीसी एवं एसपी क्रमश: अनंत जैन एवं एलबी छेत्री, नामची के एसएसपी कर्मा ग्यामत्सो भूटिया और अन्य जिलों के अधिकारियों ने भी अपनी रिपोर्ट पेश की। अंत में, विभागों द्वारा अपनी शिकायतें रखने के साथ बैठक खत्म हुई।
#anugamini #sikkim
No Comments: