sidebar advertisement

विश्व शांति महायज्ञ के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए मुख्‍यमंत्री

नामची । #Sikkim के मुख्यमंत्री Prem Singh Tamang (Golay) ने आज सुबह जोरथांग में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस भव्य धार्मिक आयोजन में 450 से अधिक महापंडित, पंडित और संत सम्मिलित हुए थे।


इसकी शुरुआत में मुख्यमंत्री लेगशेप किरातेश्वर मंदिर से पवित्र जल कलश लेकर नया बाजार देवीस्थान से जोरथांग मैदान में पवित्र मंडप तक एक आध्यात्मिक शोभा यात्रा में शामिल हुए। बाद में उन्होंने प्रार्थना और भक्ति भाव के साथ रोलू मंदिर में पवित्र जल कलश भेंट किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिक्किम में पवित्रता को बढ़ाते हुए पूजनीय 14वें दलाई लामा की शुभ उपस्थिति ने वातावरण को दिव्य बना दिया है। यह हमारे राज्य के लिए एक अत्यंत भाग्यशाली क्षण है। इसके साथ ही उन्होंने सभी दिव्य अवतारों और धर्मगुरुओं के प्रति गहरा सम्मान जताते हुए राज्य में सभी धार्मिक संगठनों को फलने-फूलने में समर्थन देने की सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा, हम सत्य के प्रति निष्ठा रखते हुए जरूरतमंदों पर दया करते हैं और असहाय एवं बीमार लोगों के साथ खड़े हैं। इसी तरह, मुख्यमंत्री ने इन आयोजनों की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार भी व्यक्त किया।

#anugamini

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics