गंगटोक । सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी आनंदन ने बुर्तुक स्थित डाइट कॉलेज के स्ट्रांग रूम का गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा उपायों का आकलन करना था, जिसमें मतपत्र और अन्य चुनाव सामग्री को गिनती होने तक सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ गंगटोक के जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीसी तुषार जी निखारे, अपर डीसी रोहन अगावने, राबदांग के एसडीएम सुरेश राई, नोडल अधिकारी विजेता खरेल और चुनाव विभाग के उपनिदेशक कर्मा वांग्याल भूटिया मौजूद थे। अपने दौरे के दौरान सीईओ ने डाइट कॉलेज में स्ट्रांग रूम के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को महत्वपूर्ण स्थानों पर कैमरे लगाने सहित अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) गंगटोक को सुरक्षा उपायों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने के बारे में जानकारी दी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाने और स्ट्रांग रूम के आसपास सुरक्षा कड़ी करने की बात शामिल है।
#anugamini #sikkim
No Comments: