sidebar advertisement

अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं छिरिंग वांग्‍दी लेप्चा : कृष्‍ण लेप्‍चा

सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्‍यवहार मामले की एसकेएम ने की चुनाव आयोग से शिकायत

गंगटोक । आसन्न राज्य विधानसभा चुनाव में पाकिम जिलान्तर्गत नाथांग-माचोंग से विपक्षी एसडीएफ उम्मीदवार छिरिंग वांग्दी लेप्चा पर नामांकन के दौरान डीएसी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सत्ताधारी एसकेएम ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। एसकेएम ने घटना को निंदनीय बताते हुए छिरिंग वांग्‍दी लेप्चा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग भी की है।

एसकेएम के प्रदेश महासचिव कृष्ण लेप्चा ने विज्ञप्ति में कहा कि भारतीय लोकतांत्रिक परंपरा में हर स्तर के चुनाव को एक उत्सव माना जाता है। ऐसे में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस उत्सव को अपने मूल्यों एवं मान्यताओं के अनुरूप नियम व अनुशासन के साथ मनाये। वर्तमान में आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन दिन-रात काम कर रहा है। इसी बीच, कल पाकिम डीएसी परिसर एक ऐसी निंदनीय घटना का गवाह बना जो सिक्किम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां अपना नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे एसडीएफ प्रभारी उपाध्यक्ष और नाथांग माचोंग विधानसभा सीट से उम्मीदवार छिरिंग वांग्दी लेप्चा ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसके लिए हमारी पार्टी इस संबंध में जांच कराकर लेप्चा की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग करती है।

लेप्चा ने आगे कहा कि लाचेन-मंगन सीट में अपनी हार निश्चित देख कर पूर्व एसडीएफ विधायक छिरिंग वांग्दी लेप्चा पाकिम जिला के नाथांग-माचोंग सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, इस सीट पर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ेगा। इसका अंदाजा होने के बाद ही उन्होंने प्रशासनिक जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन कर रहे पुलिस कर्मियों को धमकी देने का दुस्साहस किया है। उन्होंने कहा कि कभी शराब पीकर अपना असली चेहरा दिखाना और कभी सरकारी कर्मचारियों को धमकी देना वांग्दी वांग्दी लेप्चा की पुरानी आदत है।

एसकेएम नेता ने आगे कहा, दरअसल छिरिंग वांग्दी लेप्चा के पास कोई चुनावी मुद्दा नहीं है जो लोगों के पास जाए। ऐसे में वह अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इसी कड़ी में कल नामांकन पत्र जमा करने जाते समय उन्होंने जिस प्रकार का अभद्र व्यवहार किया है, उसे पूरे सिक्किमवासियों ने देखा है। ऐसे में एसकेएम पार्टी का मानना है कि चुनावी आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले छिरिंग वांग्दी लेप्चा जैसे अनैतिक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी उम्मीदवारी रद्द की जानी चाहिए। इसके साथ ही एसकेएम पार्टी सिक्किम के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने और आगामी चुनावों में अराजकता पैदा करने के छिरिंग वांग्दी लेप्चा के दुस्साहस का कड़ा विरोध करते हुए उनसे तुरंत पुलिस प्रशासन और सरकारी कर्मचारियों से माफी मांगने की मांग करती है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics