मंगन : महिला, बाल, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग, मंगन की ओर से आज रिंगहिम रिक्जिंग छोइलिंग गुम्पा में सिक्किम आमा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चेक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धार्मिक कार्य विभाग के सलाहकार छेवांग भूटिया मुख्य अतिथि और 32 संघ के सीएलसी अध्यक्ष पिंछोक पालजांग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। स्वागत भाषण सीएलसी महासचिव छुल्तिम भूटिया ने दिया। उन्होंने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए मातृशक्ति को सशक्त बनाने में इस योजना की भूमिका पर प्रकाश डाला।
सामाजिक कल्याण निरीक्षक ओंगदुप भूटिया ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (गोले) ने इस दिन को योजना वितरण हेतु चुना क्योंकि यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है और साथ ही 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में मनाए जाने वाले सेवा पखवाड़े की भी शुरुआत है। मुख्य अतिथि छेवांग भूटिया ने अपने संबोधन में सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना माताओं के जीवन में सुख और राहत लाने का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चेक सीधे आमा को सौंपे जाते हैं, जिससे लाभ पूर्णतः सही हाथों तक पहुंचता है। इस अवसर पर कुल 161 लाभार्थियों को योजना के तहत चेक वितरित किए गए।
इस अवसर पर धार्मिक कार्य विभाग, गंगटोक से निरीक्षक ताशी पिंछो भूटिया और रिक्जिंग ओंगपू लेप्चा, साथ ही सीएलसी 32-संघ की कार्यकारिणी समिति, विभागीय कर्मचारी और बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद थे।
#anugamini #sikkim
No Comments: