टाशीडिंग । पश्चिम सिक्किम गेजिंग जिला अन्तर्गत योक्सम टाशीडिंग निर्वाचन क्षेत्र में आज सत्तारूढ़ सिक्किम क्रान्तिकारी मोर्चा पार्टी की विधानसभा स्तरीय सांगठनिक सभा मन्त्री तथा यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भीमहांग सुब्बा की अध्यक्षता में सम्पन्न सभा में क्षेत्र विधायक तथा सिक्किम विधानसभा के उपाध्यक्ष सांगे लेप्चा, मुख्यमन्त्री के राजनीतिक सचिव तथा पार्टी प्रवक्ता जैकब खालिंग, गेजिंग जिल्ला उपाध्यक्ष प्रभारी एनबी दाहाल, पश्चिम जिला उपाध्यक्ष नारी प्रभारी पेमफुकी भूटिया विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी उपस्थित थे।
आज की इस सभा को संबोधित करते हुए मुख्य श्रोत वक्ता तथा पार्टी के प्रवक्ता जैकब खालिंग ने अब सिक्किम विधानसभा और लोकसभा के चुनाव निकट आ रहे हैं, इस कारण हमारी सरकार की ओर से किए गए सामूहिक और व्याक्तिगत सहुलियत के बारे में जनता को जानकारी देने के लिए राज्य भर में सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। पांच वर्ष की सरकार में किए गए सभी काम आईने की तरह साफ दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी और सरकार के कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि 25 वर्ष की सरकार में जो काम नहीं किए जा सके वर्तमान सरकार ने विश्वव्यापी कोविड महामारी को झेलते हुए किए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आखिर क्यों प्रेम सिंह तमांग को फिर से मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब तक के काम हमने देख लिए हैं। वे सभी जाति, धर्म, वर्ग का समानुपातिक रूप में काम करने वाले व्याक्ति हैं। पहले की सरकार ने जाति की राजनीति करने का प्रमाण है। आर्यन और मंगोलियाई की राजनीति कर सत्ता में आने वाले पवन चामलिंग ने किसी को भी ऊपर उठने नहीं दिया। उनकी चापलूसी करने वाले ही केवल ऊपर उठ सके। आज उन्होंने बेटी, साली, साढ़ू के नाम पर देश विदेश में सम्पत्ति जोड़ी है। जैकब ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने साढ़ू के नाम पर अनेकों संपत्ति जमा की है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और मुख्यमन्त्री के काम को देख कर विपक्षी पार्टी जल रही है। उन्होंने दावा कि आगामी चुनाव में एसडीएफ को कुछ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार भी नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पवन चामलिंग बाहर से लोगों को यहां लाकर झूठ की राजनीति कर रहे हैं। जैकब खालिंग ने पूर्व सरकार तथा पवन चामलिंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 1993 में भी नेपाल से लोगों को लाकर राज्य में जाति की राजनीति की शुरुआत की थी। इस बार भी उन्होंने पर्व त्योहार का मौका देखकर फिर से गलत इतिहास बताकर सिक्किम को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं।
#anugamini #sikkim
No Comments: