गंगटोक । अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस पर आज सिक्किम सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसके तहत, आज सुबह स्थानीय तादोंग स्थित सूचना व जनसंपर्क मुख्यालय सूचना भवन में विभाग की सचिव कर्मा डी यूत्सो ने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को नशा विरोध की शपथ दिलायी। सचिव ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘प्रमाण स्पष्ट है : रोकथाम में निवेश’ है, जिसका लक्ष्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी से मुक्त विश्व बनाने हेतु मजबूत पहल और सहयोग जुटाना है।
इसी तरह, आज गंगटोक स्थित ताशीलिंग सचिवालय परिसर में भी गृह सचिव ताशी चो चो ने प्रोटोकोल सचिव केसांग डी रेचुंग की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को अंतरराष्ट्रीय मादक दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस की शपथ दिलायी।
उल्लेखनीय है कि 7 दिसंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मादक पदार्थों के विनाशकारी परिणामों के बारे में जागरुकता बढ़ाने तथा इसके रोकथाम हेतु 26 जून को अंतरराष्ट्रीय मादक दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी विरोधी दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। 1989 से हर साल 26 जून को यह दिवस मनाया जाता है।
इसका मुख्य उद्देश्य नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरे को रोकना और दुनिया में नशा मुक्त समाज बनाना है। यह दिन दुनिया भर के व्यक्तियों और विभिन्न संगठनों द्वारा समाज में मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाली समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
#anugamini #sikkim
No Comments: