गंगटोक : भारत के संविधान अंगीकरण करने के 76वें वर्ष पर सीबीसी और प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) गंगटोक ने भी आज संविधान दिवस उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (बीएसआई), सिक्किम हिमालयन क्षेत्रीय केन्द्र, गंगटोक में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सिक्किम विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ निहारिका बरगोहाईं, बीएसआई की वैज्ञानिक डॉ मोनालिसा डे तथा दूरदर्शन के कार्यक्रम कार्यकारी लेंडुप भूटिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी गंगटोक के समाचार संपादक मैलेनक चटर्जी ने उपस्थित जनसमूह को संविधान दिवस की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा दिलाई।
पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए हरित प्रतिज्ञा भी ली, जिसमें पृथ्वी एवं उसके प्राकृतिक परिवेश की रक्षा का संकल्प व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए आकाशवाणी समाचार एवं पीआईबी गंगटोक के सहायक निदेशक मानस प्रतिम सरमा ने संविधान दिवस की पृष्ठभूमि और इसकी ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ निहारिका ने अपने संबोधन में संविधान में वर्णित अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने संविधान के निर्माण से लेकर वर्तमान तक की यात्रा का उल्लेख करते हुए बताया कि यह दस्तावेज कैसे प्रत्येक नागरिक के अधिकारों को दैनिक जीवन से जोड़ता है। बीएसआई गंगटोक की वैज्ञानिक डॉ मोनालिसा डे ने कार्यक्रम आयोजन के लिए पीआईबी गंगटोक के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन प्रेरित करते हैं तथा संविधान के प्रति आस्था और मजबूत करते हैं। दूरदर्शन गंगटोक के लेंडुप भूटिया ने भी संविधान दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे। संविधान दिवस समारोह का समापन राष्ट्र के संविधान और उसके मूल्यों के प्रति पुनः समर्पण और दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ हुआ।
#anugamini #sikkim
No Comments: