सीएपी की एसीईसी समन्वय बैठक आयोजित

गंगटोक : सिटिजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी) की एसीईसी समन्वय बैठक तिमी नामफिंग विधानसभा क्षेत्र में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी की उपाध्यक्ष श्रीमती संजू राई ने की। इस अवसर पर नामची जिला कार्यकारिणी परिषद  के प्रशासनिक सचिव दिवस गुरुंग ने कहा कि लोकतंत्र मतदान मशीन का बटन दबाने से समाप्त नहीं होता, बल्कि सरकार बनने के बाद की जिम्मेदारी से इसकी असली शुरुआत होती है।

बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने, संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने तथा आगामी फाउंडेशन डे और गणतंत्र दिवस समारोहों की तैयारियों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्ष (जनजातीय मामले, कार्यक्रम एवं नीति) ओंगदेन लेप्चा, महिला कल्याण परिषद की अध्यक्ष श्रीमती हेलेन राई, कोषाध्यक्ष डीबी बस्नेत सहित टेमी नामफिंग क्षेत्र के एसीईसी सदस्य उपस्थित रहे। सभा को संबोधित करते हुए ओंगदेन लेप्चा ने श्रमिकों की गरिमा और कल्याण से जुड़ी सीएपी-सिक्किम की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कार्य स्थितियों, श्रम अनुबंध प्रणाली, कुटीर उद्योगों तथा विभिन्न क्षेत्रों में श्रमिकों के प्रति मानवीय और सुव्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रशासनिक सचिव दिवस गुरुंग ने नियमित बैठकों की रूपरेखा, डाटा प्रबंधन, क्राउड फंडिंग के महत्व तथा फाउंडेशन डे और गणतंत्र दिवस समारोहों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। महिला कल्याण परिषद की अध्यक्ष श्रीमती हेलेन राई ने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर अपने विचार रखे। उन्होंने महिलाओं की पारिवारिक और व्यावसायिक जिम्मेदारियों को स्वीकार करते हुए भी राजनीति में उनकी सक्रिय भूमिका को समाज के लिए सकारात्मक बताया और अधिक सहभागिता का आह्वान किया।

क्षेत्र के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों और फीडबैक को जिला कार्यकारिणी परिषद ने गंभीरता से संज्ञान में लिया। बैठक के बाद मेली चालीसे, मेली विधानसभा क्षेत्र के सूरज शर्मा ने औपचारिक रूप से सिटिजन एक्शन पार्टी–सिक्किम की सदस्यता ग्रहण की। अध्यक्षीय संबोधन में श्रीमती संजू राई ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई व्यावहारिक सुझाव दिए और वर्तमान सरकार पर श्रमिक कल्याण की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वेतन वृद्धि के नाम पर श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है और उन्हें अनुचित कार्य घंटों के लिए मजबूर किया जा रहा है। बैठक का समापन समानता, न्याय और समृद्ध सिक्किम के निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National News

Politics