sidebar advertisement

CAP कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला

सुधार की विचारधारा को लेकर चलने वालों के आंदोलन को नहीं रोक सकती सरकार : दिवस गुरुंग

सोरेंग, 30 सितम्बर । सिटीजन एक्शन पार्टी (CAP) सिक्किम के सहयोगी संगठन अखिल सिक्किम युवा कल्याण परिषद की पहल पर जिले के दोदक हेलीपैड पर शुक्रवार को युवा समागम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जब पार्टी के युवा बैठक में भाग लेने जा रहे थे, उसी दौरान असामाजिक तत्वों ने सोरेंग बाजार में जिला एवं पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की और वाहनों को भी तोड़फोड़ की। इतना ही नहीं, हमलावरों ने और सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम की पत्रिकाओं एवं अन्य दस्तावेजों को भी फाड़ दिया। इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है।

ऐसे में परिषद के सह-अध्यक्ष दिवस गुरुंग ने दावा किया कि सत्ताधारी पार्टी के अलोकतांत्रिक रवैये और दादागिरी के बावजूद कल का कार्यक्रम सफल रहा है। उन्होंने कहा कि भले ही सरकार ने इस कार्यक्रम को विफल करने हेतु कई प्रयास किए, लेकिन इसमें 450 से अधिक युवाओं ने सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम का दामन थाम लिया है। इसने यह साबित कर दिया कि वे सुधार की विचारधारा के साथ चलने वालों के आंदोलन को नहीं रोक सकते।

बैठक में सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम के अध्यक्ष एलपी काफले, मुख्य समन्वयक गणेश राई एवं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं युवा वक्ताओं ने अपने वक्तव्य रखे। सभी वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सिक्किम में सुधार के अलावा कोई विकल्प नहीं है। गुरुंग ने कहा कि सरकार के दमन के कारण सैकड़ों वाहनों को सभा स्थल तक नहीं पहुंचने देने की वर्तमान राज्य सरकार की साजिशपूर्ण रणनीति के बावजूद सभा संपन्न करायी गयी है। लेकिन कई लोग बैठक में नहीं पहुंच सके, इसके लिए सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम राज्य सरकार की लाचारी और अलोकतांत्रिक चरित्र पर खेद व्यक्त करती है और इस कुकृत्य की कड़ी निंदा निंदा करती है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics