sidebar advertisement

सीएपी ने बिजली विभाग के सचिव को सौंपा ज्ञापन

  • सिक्किम ऊर्जा के‍ विनिवेश के खिलाफ जारी रहेगा आंदोलन

गंगटोक, 26 फरवरी । सिटीजन एक्शन पार्टी का सिक्किम ऊर्जा के विनिवेश के खिलाफ चल रही भूख हड़ताल आज समाप्‍त हो गई। हालांकि, पार्टी ने इस मुद्दे पर आगे भी आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सीएपी के महासचिव (प्रशासन) हेमराज अधिकारी ने कहा कि सीएपी ने 15 फरवरी को गंगटोक के आमादो गोलाई से सिच्‍छे जिला प्रशासनिक कार्यालय तक एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया, जिसमें सरकार द्वारा ग्रीन की कंपनी के गलत विनिवेश का हवाला देते हुए सिक्किम ऊर्जा को दस दिन का अल्टीमेटम दिया गया। आज बारहवें दिन पार्टी ने बिजली विभाग के सचिव से मिलकर एक मांगपत्र सौंपा।

उन्‍होंने कहा कि पार्टी ने इस मांग को जोरदार ढंग से उठाया। हमने धरना दिया और विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने भी प्रदर्शन किया। लेकिन सरकार ने इस पर कोई ध्‍यान नहीं दिया और मौजमस्‍ती में व्‍यस्‍त रही। सैकड़ों की संख्या में पार्टी समर्थक एकत्रित हुए और अपने सीने पर जन मांगों की तख्तियां लेकर बिजली विभाग से एमजी मार्ग में प्रवेश किया। एमजी मार्ग पर शांतिपूर्ण पदयात्रा करते हुए अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर खदा अर्पित किया। पार्टी अध्यक्ष श्री भरत बस्नेत के नेतृत्व में पार्टी ने जनता के अधिकारों एवं हितों के लिए उपरोक्त मुद्दे को सदैव आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। हालांकि पार्टी ने आज चल रहे अनशन को समाप्‍त कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि सरकार की गैर-जिम्मेदाराना योजना, लोकतंत्र को अमान्य करने और संवैधानिक प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए सिक्किम विधानसभा में बिना किसी बहस के और लोगों को सूचित किए बिना ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से सिक्किम ऊर्जा लिमिटेड का अवैध रूप से विनिवेश करना राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय मामला है। सिटीजन एक्शन पार्टी सिक्किम ऐसे घृणित कृत्य की कड़ी निंदा करती है।

#anugamini #sikkim

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sidebar advertisement

National News

Politics