गंगटोक । Citizen Action Party (सीएपी) के अध्यक्ष और लोकसभा के लिए सांसद उम्मीदवार भरत बस्नेत ने हाल ही में संपन्न 2024 के चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन के बाद नैतिक आधार पर स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दे दिया था।
बस्नेत का निर्णय पार्टी के प्रति जवाबदेही और प्रतिबद्धता की गहरी भावना से प्रेरित था। सभी पार्टी कार्यकारिणी के साथ गहन परामर्श और विचार-विमर्श के बाद सिटीजन एक्शन पार्टी- सिक्किम ने सर्वसम्मति से श्री बस्नेत के इस्तीफे को स्वीकार नहीं करने का निर्णय लिया है। उनके उल्लेखनीय नेतृत्व और प्रदर्शन ने पार्टी को उसके पहले चुनाव में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहां हमें आम जनता से काफी वोट और समर्थन प्राप्त हुआ।
बस्नेत पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे तथा पार्टी और सिक्किम की जनता के व्यापक हित में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहेंगे। हमारा मानना है कि उनका निरंतर नेतृत्व हमारे राज्य की सेवा और उत्थान के हमारे सतत प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण है। श्री बस्नेत के समर्पण के लिए तथा अपने सभी समर्थकों के अटूट विश्वास और प्रतिबद्धता के लिए उनके प्रति हार्दिक आभार किया। यह जानकारी लक्पा शेर्पा ने विज्ञप्ति जारी करके दी।
#anugamini #sikkim
No Comments: