 
                    गंगटोक । Citizen Action Party – Sikkim (सीएपी) के अध्यक्ष भरत बस्नेत, मुख्य समन्वयक गणेश राई, संस्थापक अध्यक्ष एलपी काफले एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की एक टीम ने आज गंगटोक जिलान्तर्गत मार्तम रुम्तेक विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी कर्मा छिरिंग भूटिया से उनके निवास पर मुलाकात की।
इस दौरान पार्टी अध्यक्ष और अन्य नेताओं ने भूटिया के परिजनों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उनके समर्थन एवं परिश्रम के लिए आभार व्यक्त किया।
CAP महासचिव हेमराज अधिकारी ने बताया कि इसी तरह का एक कार्यक्रम अपर बुर्तुक समष्टि के सिचे में क्षेत्र से उम्मीदवार बीके तमांग के निजी आवास पर भी आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी अध्यक्ष, मुख्य समन्वयक, संस्थापक अध्यक्ष के साथ अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। इस दौरान, पार्टी की ओर से अपर बुर्तुक से प्रार्थी बीके तमांग, श्रीमती पार्वती योंजन और अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त वक्तव्य में पार्टी अध्यक्ष बस्नेत ने कठिन समय में पार्टी की मदद के लिए सभी के प्रति हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। वहीं, मुख्य संयोजक गणेश राई ने भी सभा में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विशेष संबोधन रखा। यहां पार्टी उम्मीदवार तमांग ने सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों को उनके समर्थन हेतु धन्यवाद दिया।
इस दौरान, पार्टी के वरिष्ठ नेता लाकपा शेरपा, सीएम तिवारी, प्रशांत बाबू छेत्री, श्रीमती सुमति छेत्री, एमबी लिम्बू, रेशमा गुरुंग, श्रीमती ज्योति लिम्बू एवं कई अन्य उपस्थित थे।
#anugamini #sikkim
 
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
 
         
         
         
         
        
No Comments: